चित्तौड़गढ़
स्कोर्पियो कार से 456 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा सहित 12 बोर राईफल के 7 जिन्दा कारतुस, 01 एण्ड्रोयड मोबाईल जब्त पुलिस पर फायर कर भागे आरोपी

देवयानी शर्मा चित्तौड़गढ़
पुलिस थाना राशमी द्वारा मादक पदार्थो की तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए गुरुवार रात्रि को गश्त के दौरान एक स्कोर्पियो कार से 4 क्विन्टल 56 किलोग्राम अवैध अफीम डोडाचुरा जब्त किया है। स्कोर्पियो कार से डोडाचूरा के साथ 12 बोर राईफल के 7 जिन्दा कारतुस व 1 एण्ड्रोयड मोबाईल भी जब्त किया है। आरोपी पुलिस पर फायर करते हुए कार व डोडाचूरा को छोड़कर कर भाग गए।
पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यन्त ने बताया कि वृताधिकारी कपासन गीता चौधरी एएसपी के नेतृत्व में पुलिस थाना राशमी के द्वारा उंचा गॉव में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी के खिलाफ बडी कार्यवाही की गई है।