स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहक व उसके परिवार की सुरक्षा के प्रति निभाता है जिम्मेदारी- क्षेत्रीय प्रबंधक , ऋणी ग्राहक की मृत्युपरांत परिजन को दिया ऋण रक्षा पॉलिसी दावें का भुगतान

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहक व उसके परिवार की सुरक्षा के प्रति निभाता है जिम्मेदारी- क्षेत्रीय प्रबंधक
ऋणी ग्राहक की मृत्युपरांत परिजन को दिया ऋण रक्षा पॉलिसी दावें का भुगतान
चित्तौड़गढ़(लाइव स्टोरी-अमित कुमार चेचानी)। बैंक सिर्फ ऋण देने का ही कार्य नहीं करता है बल्कि उस ऋण लेने वाले के परिवार के भविष्य के प्रति सुरक्षा की भी जिम्मेदारी बैंक निभाता है। ताकि उस बैंक ग्राहक के परिवार को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े। यह बात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चित्तौड़गढ़ के क्षेत्रीय प्रबंधक अजय कुमार झा ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया शाखा चंदेरिया में दिनांक 10 फरवरी शुक्रवार को आयोजित एक कार्यक्रम में कही।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चंदेरिया शाखा की प्रबंधक नेहा जैन ने बताया कि बिरला सीमेंट वर्क्स चित्तौड़गढ़ में कार्यरत भारत सिंह चावड़ा का निधन विगत 3 माह पूर्व हो गया था। जिन्होंने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया चंदेरिया शाखा से मकान बनाने पर ऋण में रखा था और उस ऋण पर उनका बीमा भी था। ऋण पर ऋण रक्षा पॉलिसी बीमा होने की वजह से उनकी मृत्यु होने के पश्चात उनके परिजन उनकी पत्नी दुर्गा कंवर को लगभग चार लाख का चैक बैंक में आयोजित कार्यक्रम में दिया गया तो वह भावुक हो गई। जब उनके परिजन से यह पूछा गया कि इस राशि को प्राप्त करने में कोई तकलीफ तो नहीं हुई तो उन्होंने कहा कि हमें बैंक द्वारा पूरा सहयोग मिला और शीघ्र ही यह राशि हमें प्राप्त हो गई।
इस अवसर पर कार्यक्रम में एसबीआई लाइफ़ एरिया मैनेजर सुभाष चौधरी ने कहा कि हमारे बैंक के ग्राहकों को अपनी सुरक्षा वह अपने परिवार के भविष्य के प्रति भी जागरूक रहना चाहिए और उन्हें बीमा अवश्य लेना चाहिए ताकि उनका परिवार सुरक्षित रह सके। सहायक प्रबंधक अतुल कुमार ने भी उपस्थित ग्राहकों को बैंक की विभिन्न योजनाओं के बारें में बताया और इन सुविधाओं का लाभ लेने के प्रति प्रेरित किया। इस अवसर पर बिरला सीमेंट वर्क्स चंदेरिया के लेखाधिकारी विकास नागौरी ने कहा कि हमारी कंपनी में कार्यरत सभी कर्मचारियों व अधिकारियों का कंपनी ख्याल रखती है और उनका बीमा व उनके परिवार के भविष्य के प्रति सुरक्षा के लिए भी सजग रहती है। इस अवसर पर बिरला सीमेंट के पदाधिकारी विद्याधर शर्मा, स्टेट बैंक कर्मचारी, स्टॉफ, रीको व जिला उद्योग विभाग के पदाधिकारी बैंक के ग्राहक उपस्थित थे।