नीमच

स्वच्छता की पाठशाला के अंतर्गत हुआ सफाई मित्रों का सम्मान

 

 

 

674d68fd f07f 40b1 91b3 b4da4f171ab0 11e827a1स्वच्छता मित्रों की क्षमता बढ़ाने के लिए नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता की पाठशाला का आयोजन रविवार को  चौमुखी महादेव मंदिर परिसर मैं आयोजित किया गया इस अवसर पर नगर परिषद अध्यक्ष या सीमा जितेंद्र जागीरदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी कमल सिंह परमार के साथ पार्षद द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य नगरपालिका अधिकारी द्वारा नगर परिषद अध्यक्ष सहित पार्षद उम्मीदवारों को पुष्पा माल स्वागत किया गया स्वागत उद्बोधन नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि जितेंद्र जागीरदार एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी महोदय द्वारा दिया गया तत्पश्चात सभी सफाई मित्रों को पुष्पमाला पहनाकर उनका सम्मान किया इस अवसर पर मुख्य नगरपालिका अधिकारी ने सफाई मित्रों को काम के दौरान  चुनौतियों और नवीन प्रणालियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।  कार्यशाला में निकाय के सभी स्वच्छता मित्र शामिल हुए।

 

 

इस दौरान तकरीबन 62 स्वच्छता मित्रों का सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में नगर परिषद अध्यक्ष सीमा जितेंद्र जागीरदार पार्षद डाली बाई किशोर कुशवाहा प्रियंका सम्राट दीक्षित मीनाक्षी दीपेश  सारू संदीप धूलिया अमर लाल बढ़ोलिया विजय दानगढ़ एवं नगर परिषद के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे कार्यक्रम के दौरान सफाई मित्रों को लघु फिल्मों के द्वारा शासन की योजनाओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम का सफल संचालन कुंदन मल धूलिया ने किया एवं आभार प्रदर्शन कार्यालय प्रभारी नंद लाल प्रजापति द्वारा व्यक्त किया गया अंत में सभी सफाई मित्रों एवं नगर परिषद के पदाधिकारी जनप्रतिनिधि पत्रकार बंधु एवं कर्मचारियों का स्नेह भोज आयोजित किया गया

Related Articles

Back to top button