नीमच

स्वच्छता की लेते हैं शपथ लेकिन चारों ओर गंदगी ही गंदगी दिखती है आखिर क्यों करती है नगर परिषद स्वच्छता की शपथ का नाटक

InShot 20230512 032046043 012ebb34रामपुरा:- स्वच्छता अभियान के अंतर्गत सोमवार को स्वच्छता की शपथ लेकर रामपुरा नगर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने का प्रयास किया गया यही नहीं स्वच्छता की शपथ अनेकों बार ली जा चुकी है स्वच्छता अभियान के लिए लाखों रुपए खर्च हो रहे हैं जन जागरण अभियान चल रहा है लेकिन धरातल पर स्वच्छता कहीं दिखाई नहीं दे रही अगर दिखाई देती है तो वह भी आंशिक रूप से स्वच्छता के नाम पर प्रचार प्रसार पर लाखों रुपए खर्च हो चुके हैं जहां नागरिक गण अपनी जवाबदारी से स्वच्छता का ख्याल रख रहे हैं वही सफाई कर्मी और नगर पंचायत का सफाई अभियान पर कोई ध्यान नहीं है महज एक नाटक के रूप में स्वच्छता अभियान चल रहा है रामपुरा:- जिसका ज्वलंत उदाहरण इन छाया चित्रों से स्पष्ट रूप से दिखाई दे रहा है और स्वच्छता अभियान की पोल खोल रहा है स्वच्छता सर्वेक्षण टीम जब जब भी दौरा करती है मात्र सफाई वाले स्थान बता कर अपनी वाहवाही लूटने में नगर पंचायत लगी रहती है जबकि चारों ओर गंदगी और कचरा फेल रहा है जिस पर नगर पंचायत का कोई ध्यान नहीं है

Related Articles

Back to top button