विविध

स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित, एनएसएस ने कराई प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ

*स्वच्छ भारत अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित, एनएसएस ने कराई प्लास्टिक मुक्त भारत की शपथ*

*संगम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के बैनर तले विश्वविद्यालय में प्लास्टिक मुक्त रैली व स्वच्छता अभियान का आयोजन*

IMG 20221020 WA0065 38f36e2b

भीलवाड़ा(अमित कुमार चेचानी)। संगम विश्वविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना की तीनों इकाईयों के बैनर तले विश्वविद्यालय में प्लास्टिक मुक्त रैली व स्वच्छता अभियान का आयोजन योग किया गया।रजिस्ट्रार प्रो राजीव मेहता  ने स्वयंसेवकों को सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में बताया एवं जागरूक किया कि सिंगल यूज प्लास्टिक  का उपयोग ना करके कई तरह की असाध्य बीमारियों से हम बच सकते हैं। एनएसएस यूनिट  के कार्यक्रम अधिकारी डा श्वेता बोहरा ने विद्यार्थियों को प्लास्टिक का प्रयोग ना करने व अपने आसपास के इलाके को स्वच्छ रखने के लिए शपथ दिलवाई। इस मौके पर स्वयंसेवकों ने एनएसएस प्रोग्राम ऑफिसर एस एस लखावत, डा श्वेता बोहरा,अजय जायसवाल के निर्देशन में  विश्वविद्यालय प्रांगण में श्रमदान कर परिसर की साफ सफाई की शुरुआत की व प्लास्टिक कचरे को एक जगह एकत्र कर उसका सही निस्तारण भी किया। इसी क्रम में कपड़े के बैग भी बांटे गए!जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट राजकुमार जैन ने बताया कि भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय द्वारा आयोजित 1 से 31 अक्टूबर तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत संगम विश्वविद्यालय के  एनएसएस विद्यार्थी संगम परिसर, अपने घरों में ,पब्लिक प्लेस में, तथा विभिन्न एनजीओ जैसे लायंस क्लब टेक्सटाइल सिटी भीलवाड़ा आदि के साथ जुड़कर लगभग 1000 किलो प्लास्टिक एकत्रित करेंगे तथा उसे उपयुक्त स्थान पर निस्तारित करेंगे! अभियान में  शिक्षक ,स्वयंसेवक और विभाग के छात्र एवं छात्राएं उपस्थित रहे।

Related Articles

Back to top button