स्वच्छ मशाल मार्च {जीरो वेस्ट थीम आधारित} आयोजन।

*नगर परिषद् रामपुरा जिला नीमच म.प्र.*
स्वच्छ मशाल मार्च {जीरो वेस्ट थीम आधारित} आयोजन।
शासन के आदेशानुसार आज स्वच्छ सर्वेक्षण 2023 के अंतर्गत नगर परिषद रामपुरा द्वारा स्वच्छ मशाल मार्च का आयोजन किया गया। मशाल मार्च का उद्देश्य कचरा मुक्त शहर बनाना एवं महिलाओं की स्वच्छता में भागीदारी देने हेतु स्वच्छता गतिविधियों में महिलाओं के नेतृत्व को बढ़ावा देने के साथ कचरा मुक्त शहर बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देना है। स्वच्छ मशाल मार्च *निकाय कार्यालय से लाल बाग* तक निकाली गई, जिसमें मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री कमल सिंह परमार एवं निकाय कर्मचारी उपस्थित रहे। स्वच्छ मशाल मार्च समापन पर लालबाग में स्वच्छता शपथ ली गयी, जिसमें नगर के नागरिक गण भी सम्मिलित हुए।
*ना फैलाए कूड़ा कचरा**
स्वच्छ बनाएं शहर अपना*
*हर एक वार्ड और गलियों को स्वच्छ बनाएंगे*
*स्वच्छ शहर में हाथ बढ़ाएंगे।*