हनुमान जन्मोत्सव पर सिंगोली में होंगे विभिन्न कार्यक्रम श्री बारी के बालाजी मंदिर पर लगाया जाएगा छपन भोग

*हनुमान जन्मोत्सव पर सिंगोली में होंगे विभिन्न कार्यक्रम*
*श्री बारी के बालाजी मंदिर पर लगाया जाएगा छप्पन भोग*
सिंगोली:- हनुमान जन्मोत्सव पर नगर सिंगोली में होंगे विभिन्न कार्यक्रम आगामी 16 अप्रैल शनिवार को हनुमान जयंती के पावन पर्व पर नगर के सबसे पुराने मंदिर श्री संकट मोचन बारी के बालाजी मंदिर पर अखण्ड रामायण पाठ ओर हवन यज्ञ होगा साथ ही छप्पन भोग का कार्यक्रम रखा गया है हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर दिन में 11:00 बजे ढोल ढमाकों के साथ बालाजी महाराज को छप्पन भोग लगाया जाएगा साथ ही तलाई वाले बालाजी मंदिर पर जहां पर विगत डेढ़ वर्ष से अखंड रामायण का पाठ निरंतर चल रहा है वहां पर भी रात्रि 8:00 बजे सामूहिक सुंदरकांड का संगीत मय आयोजन रखा गया है जिसमें विशाल राठौड़ रावतभाटा मुकेश माहेश्वरी सिंगोली द्वारा संगीत मय सुंदरकांड किया जाएगा इसी प्रकार नए बस से स्टैंड स्थित बजरंग व्यामशाला ओर किलेश्वर बालाजी मंदिर पर भी अखंड रामायण का पाठ ओर हवन यज्ञ किया जाएगा शाम को सुंदरकांड कर आरती की जाएगी साथ ही हनुमान जयंती के उपलक्ष पर बालाजी महाराज की शोभा यात्रा डी जे ओर बजरंग व्यायामशाला के अखाड़े साथ निकाली जाएगी जो बजरंग व्यामशाला से प्रारंभ होकर नगर के विभिन्न मार्गो से होती हुई किलेश्वर बालाजी मंदिर पर पहुंचेगी जहां आरती कर प्रसाद वितरण किया जाएगा