हर बूथ पर कांग्रेस को जीताओ अभियान जावद विधानसभा में पूर्व मंत्री घनश्याम पाटीदार के जन्मदिन जयंती से होगी बड़ी शुरुआत 21 सितंबर को सुला बावजी सिंगोली में होगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन

*हर बूथ पर कांग्रेस को जीताओ अभियान, जावद विधानसभा में पूर्व मंत्री घनश्याम जी पाटीदार के जन्मदिन जयंती से होगी बड़ी शुरुआत*
*21 सितंबर को सुला बावजी सिंगोली में होगा कांग्रेस कार्यकर्ताओं का महासम्मेलन*
जावद! 21 सितंबर को पूर्व मंत्री जावद क्षेत्र के जननायक, गरीबों के मसीहा, स्वर्गीय श्री घनश्याम पाटीदार जी का जन्म जयंती दिवस है। इस अवसर पर पूर्व जनपद अध्यक्ष, कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार की अगुवाई में कांग्रेसजनों का एक बड़ा आयोजन सिंगोली क्षेत्र के उमरगांव से लगे सुला बावजी (नेत्रों के दाता) तीर्थ पर रखा गया है। कांग्रेसजनों द्वारा सत्यनारायण पाटीदार की अगुवाई में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर रखते हुए यह संकल्प लिया जा रहा है कि प्रत्येक बूथ से कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करना है तथा आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जी के नेतृत्व में बनने वाली कांग्रेस सरकार हेतु जावद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस का विधायक चुनकर महत्वपूर्ण भागीदारी सुनिश्चित करना है। जावद क्षेत्र से कांग्रेसजनों में उत्साह का संचार नजर आ रहा है और अब नई ऊर्जा के साथ सारे कार्यकर्ता मतभेदों को भुलाकर एकजुट होकर कांग्रेस की जीत के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। ज्ञात रहे पूर्व मंत्री स्वर्गीय श्री घनश्याम पाटीदार ने एक कांग्रेसी कार्यकर्ता ने नेता के रूप में क्षेत्र की जनता की 40 वर्षो तक सेवा कि। उन्होंने हमेशा क्षेत्र के सभी कांग्रेसियों को बगैर किसी गुटबाजी के अपना सहयोग, समर्थन दिया, इसी के फलस्वरूप कांग्रेस चुनाव जीती । उनकी जन्म जयंती दिवस के अवसर पर सारे कार्यकर्ता एकजुट रहने व कांग्रेस की जीत के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प लेंगे। आयोजन में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अजीत कांठेड़, सिंगोली ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बनवारी जोशी, पूर्व विधायक चुन्नीलाल धाकड़, पूर्व जनपद अध्यक्ष भंवरलाल बड़ोलिया, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती अंजना बाई, रामेश्वर ठरणा, पूर्व जनपद अध्यक्ष गोपाल सिंह सांडा, जिला कांग्रेस महामंत्री जगदीश शर्मा, महेश पाटीदार, वरिष्ठ कांग्रेस नेता संजय जोशी सहित क्षेत्र के सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेता, युवा कांग्रेस, सेवादल, महिला कांग्रेस, किसान कांग्रेस, भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता साथी भाग लेंगे। क्षेत्र के जनपद पंचायत प्रतिनिधि बालकिशन धाकड़, रेतपुरा श्रीमतीटीना राजेशशर्मा झातला, श्रीमती घीसी बाई भागचंदभील कोज्जा, मंजू बाई पवनधाकड उमेन्दपुरा गोपाल धाकड़,नीमकाखेडा अनीता अरजुन गुर्जरडीकैन सहित सरपंच यशोदा बाईआशीष मेहर बोरदिया,सरपंच प्रेमबाई राधेश्याम धाकड़ डाबड़ा, सरपंच बजरंग धाकड़ कदवासा, सरपंच फनीबाई सालग राम भील कोज्या, सरपंच कमलेश कुमावत आंबा, सरपंच चंदाबाई शिवराजभील बाण्दा सरपंच केसरबाई प्रकाश सिंह किशनपुरा सभी ने कांग्रेस जनों ने आह्वान किया है की उक्त आयोजन में कांग्रेस जन बड़ी संख्या में भाग लेकर आयोजन को सफल बनाएं ।