चित्तौड़गढ़
हिंदू जागरण मंच की निकुंभ में बैठक संपन्न

देवयानी शर्मा
चित्तोड़गढ़
निकुम गांव में बस स्टैंड के पास बालाजी के मंदिर में जिला संयोजक बबलू माली के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच की बैठक हुई संपन्न जिसमें संगठन को मजबूत कर समस्त हिंदू समाज को जागृत करने के विषय पर हुई चर्चा साथ ही संगठन का विस्तार करते हुए निकुम संरक्षक लाल सिंह चुंडावत संयोजक महेश माली सहसंयोजक कोमल खटीक उमेश मेघवाल सुरेंद्र सेन बाबू माली सूरज माली पुष्कर गुज्जर को बनाया गया इस मौके पर मनमोहन जोशी प्रशांत सिंह बद्री किर पुकार युवराज विजय रजत हर्षित आशीष जितेंद्र पंकज नितेश शुभम पहलाद अर्जुन संजय अशोक कितिक अजय सुनील मनीष सोहन कमलेश जगदीश रूप बद्री किशन अंबालाल कमलेश अनिल कालू बाबू राजू देवेंद्र उज्जवल यशवंत भेरूलाल रवि रतन कपिल निर्मल लालचंद पहलाद मनीष निकुम के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे