2दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पांच कुण्डीय यज्ञ का हुआ आयोजन

रामपुरा.तहसील के अंतर्गत आने वाले गांव मजीरिया पंचायत के टपरिया में तीन दिवसीय भगवान राधे कृष्ण की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं पांच कुण्डीय महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा हैं। महायज्ञ का आयोजन शुक्रवार 6 मई से प्रारंभ हुआ। गांव के कालू राम राइका ने बताया कि प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव एवं महायज्ञ के प्रथम दिवस रेबारी समाज द्वारा पुरे गांव में बैंडबाजों के साथ धुमधाम से कलश यात्रा निकाली गई। जो गांव के विभिन्न गली मोहल्लों से होते हुए राधा कृष्ण मंदिर पर समाप्त हुई। कलश यात्रा में बडी संख्या में समाज की महिलाएं सिर पर कलश लिए हुए चल रही थी। साथ ही महिलाएं एवं यूवतियां नृत्य कर रही थी। महोत्सव के दोरान प़तिदिन सुबह महायज्ञ में आहुतियां दी जाएगी। वही महोत्सव के अंतिम दिन भगवान राधे कृष्ण की मूर्तियां की प्राण प्रतिष्ठा एवं मंदिर के शिखर पर ध्वजा रोहण एवं कलश चढाया जाएगा। श्री रायका ने आगे जानकारी देते हुए बताया उनके मामा जी श्री सौदान जी रेबारी मैं जीवन भर अथक प्रयास कर दूध बेच बेच कर जो भी कमाया एवं स्वयं की जमीन एवं मकान बेचकर प्रभु का मंदिर बनाया है गौरतलब हो कि श्री सुजान जी रेबारी ने अपने माता पिता श्री वक्ता जी रेबारी एवं मां नाथीबाई एवं पत्नी दरियाव बाईकी स्मृति में उक्त मंदिर का निर्माण कर गांव के लोगों को समर्पित किया है श्री सौदान जी रेबारी ने बताया मेरे कोई संतान नहीं है एवं मैं अब गांव छोड़कर जा रहा हूं मैं जब गांव में आया था तो मेरे पास कुछ नहीं था और जा रहा हूं तब भी मेरे पास कुछ नहीं है तेरा तुझको अर्पण क्या लागे मेरा ऐसी भावना को लेकर भावुक होते हुए बताया कि इस मंदिर पर अब मेरा कोई अधिकार नहीं है यह मुझे अकेले का ना होकर संपूर्ण समाज काहे क्योंकि भगवान किसी एक के नहीं होते भगवान तो सभी के होते हैं परंतु इस मंदिर के बनने से इस गांव से मेरा जुड़ाव जीवन पर्यंत रहेगा समाजजन ने आसपास के ग्रामीण क्षैत्रों की धर्म प्रेमी जनता से बडी संख्या में महोत्सव में भाग लेकर महा प्रसादी ग्रहण करी