29 सितंबर को बुधनी में प्रदेश स्तरीय औद्योगिक विकास एवं रोजगार मेला मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा रोजगार मेला मंत्री श्री ओमप्रकाश सकलेचा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता

* सितंबर को बुधनी में प्रदेश स्तरीय औद्योगिक विकास एवं रोजगार मेला*
*मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह के मुख्य आतिथ्य में संपन्न होगा रोजगार मेला*
*मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता*
भोपाल:- मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के मुख्य आतिथ्य में सितंबर को सिहोर जिले के बुधनी में राज्य स्तरीय 26 औद्योगिक संरचनाओं के भूमिपूजन – लोकार्पण समारोह के साथ रोजगार दिवस कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा करेंगे। मंत्री श्री सखलेचा ने बताया कि मध्य प्रदेश पहला ऐसा प्रदेश है जिसने रोजगार दिवस जैसी अभिनव पहल की है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कई क्लस्टर स्थापित किए जा रहे हैं जिनके माध्यम से अगले 3 वर्षों में चार लाख से अधिक रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश को मिले पूंजी निवेश और टेक्नोलॉजी अपग्रेडेशन ने एमएसएमई क्षेत्र को संबल प्रदान किया है। प्रदेश अब उद्योग के क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है और जल्द ही हम बेरोजगार मुक्त प्रदेश बनाने में सफल होंगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में मध्य प्रदेश में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना और उन्हें आत्मनिर्भर बनाना ही प्रमुख ध्येय है।
रोजगार दिवस पर राज्य स्तरीय और जिला स्तरीय कार्यक्रम होंगे। बुधनी में हो रहे राज्य स्तरीय कार्यक्रम में एक साथ 13 जिलों के 16 औद्योगिक क्लस्टर्स और 3 औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास होगा और 4 जिलों के 3 औद्योगिक क्लस्टर्स, एक औद्योगिक क्षेत्र 2 इन्क्यूबेशन सेंटर्स और एक स्टार्टअप सेंटर के कार्यालय का लोकार्पण भी किया जायेगा। विभिन्न जिलों में प्रभारी मंत्री और जन-प्रतिनिधियों के मुख्यआतिथ्य में कार्यक्रम होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम में विभिन्न शिलान्यास के साथ हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति-पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। कार्यक्रम में औद्योगिक संघों के प्रतिनिधि, एमएसएमई उद्यमी, भावी उद्यमी और हितग्राही, स्टार्टअप्स और इन्क्यूबेटीस, क्लस्टर्स विकासक प्रतिभागी होंगी। साथ ही स्व-रोजगार योजना से संबंधित विभाग और बैंकर्स समिति सहित वित्तीय संस्थाओं के अधिकारी भी शिरकत करेंगे। मुख्यमंत्री श्री चौहान स्व-रोजगार योजना में चयनित लाभान्वित हितग्राहियों को ऋण मंजूरी/वितरण-पत्र प्रदाय करेंगे। साथ ही चयनित जिलों के क्लस्टर्स विकासकों से संवाद भी होगा।
*स्व-रोजगार योजनाओं की प्रगति*
इस माह 2 लाख से अधिक हितग्राहियों को विभिन्न स्व-रोजगार योजनाओं से लाभान्वित किया जा रहा है। वर्तमान वित्त वर्ष में रोजगार योजनाओं से 13 लाख से अधिक हितग्राही लाभान्वित हुए हैं। इसके पूर्व जनवरी से मार्च महीनों में भी करीब 11 लाख हितग्राही विभिन्न रोजगार योजनाओं से लाभान्वित हुए हैं। इस तरह इस कैलेंडर वर्ष में लाभान्वित हितग्राही करीब 24 लाख हो जाएंगे। प्रदेश में संचालित मुख्यमंत्री जन सेवा शिविरों में भी हितग्राहियों को रोजगार उपलब्ध कराने वाली मंजूरियाँ दी जा रही हैं।