407.88 लाख की लागत से बनने वाले परवणी बांध का कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया भूमि पूजन बांध निर्माण के पूर्ण होने पर 145 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा होगी उपलब्ध 2024 तक सभी को पक्के आवास की मिलेगी सुविधा कैबिनेट मंत्री सकलेचा

*407.88 लाख की लागत से बनने वाले परवणी बांध का कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा ने किया भूमिपूजन*
*बांध निर्माण के पूर्ण होने पर 145 हेक्टेयर भूमि में सिंचाई सुविधा होगी उपलब्ध*
*2024 तक सभी को पक्के आवास की मिलेगी सुविधा*
*—- कैबिनेट मंत्री सकलेचा*
नीमच 6 अप्रेल 2022, प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम, उद्यम, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री श्री ओमप्रकाश सखलेचा द्वारा जावद क्षेत्र के गांव परवणी में बुधवार को 407 लाख 88 हजार रूपये की स्वीकृत लागत से बनने वाले बांध का भूमिपूजन किया गया और पूजा अर्चना कर, गेती चलाकर, बांध निर्माण कार्य का शुभारंभ किया। इस मौके पर श्री जसवंत बंजारा, श्री जगदीश स्वदेशी, सरपंच प्रतिनिधि श्री सांवरा गुर्जर, एसडीएम श्री राजेन्द्र सिह, जल संसाधन कार्यपालन यंत्री श्री एसके मालवीय, एसडीओ श्री जगदीश चौहान श्री एनके नरवाडिया सहित बडी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित थे। जावद क्षेत्र के परवणी बांध की लागत 407.88 लाख है। इसका जल संग्रहण क्षेत्र 4.10 वर्ग किलोमीटर है और इससे 145 हेक्टेयर में सिंचाई सुविधा मिलेगी, निर्माण कार्य एक साल में पूरा हो जायेगा।
इस अवसर पर मंत्री श्री सखलेचा ने कहा, कि वर्ष 2024 तक सभी गरीबों को प्रधानमंत्री आवास का लाभ मिलेगा। हर घर- नल योजना के तहत स्वच्छ पेयजल की व्यवस्था की जा रही है। उन्होने कहा, कि जावद क्षेत्र के चोरकुईयां तालाब का निर्माण कार्य भी स्वीकृत हो गया है। उसका शिलान्यास कर निर्माण कार्य भी जल्दी ही प्रारंभ हो जायेगा। उन्होने निर्माण एजेंसी को निर्माण कार्य समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा कराने के निर्देश भी दिए।
मंत्री श्री सखलेचा ने कहा कि भोजपुरा से नवलपुरा तक सडक निर्माण का कार्य भी स्वीकृत हो गया है।