एनडीपीएस के फरार आरोपी सिंगोली थाने की नाक के नीचे बेच रहे खुले आम स्मेक
एनडीपीएस के फरार आरोपी सिंगोली थाने की नाक के नीचे बेच रहे खुले आम स्मेक

(पवन शर्मा)
सिंगोली। जिले के सिंगोली कस्बे में इन दिनों स्मेक धड़ल्ले से बिक रही है। इन दिनों नगर में स्मेकचियों की संख्या बढ़ती जा रही है। नगर के मुख्य बाजार में ही कई ठिकानों पर छोटी छोटी सफेद पुड़िया नगर के युवाओं को चपेट में ले रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार नीमच जिले के सिंगोली थाने की नाक के नीचे लगभग एक वर्ष से फरार चल एनडीपीएस के केस के दो आरोपियों द्वारा सिंगोली के मुख्य बाजार में खुले आम स्मेक बेची जा रही है। नगर के कबूतरखाने, पुरानी सब्जी मंडी के यहाँ फरार आरोपियों द्वारा चंद रूपयों के लालच में कई घर तबाह किया जा रहा है। लेकिन सिंगोली पुलिस इन सब से अंजान होकर अपनी मस्ती में मस्त ट्रैक्टर ट्रॉली का कनेक्शन मिलाने के लिए अभी तक माथापच्ची कर रही है। थाना क्षेत्र में इस तरह से स्मेक के खुले तौर पर बिकवाली से क्षेत्र के लोग बड़े परेशान है। दबी जुबान से लोग सिंगोली पुलिस की एनडीपीएस के फरार आरोपियों पर हो रही मेहरबानी पर आश्चर्यचकित है।
वहीं माननीय न्यायालय के समक्ष एनडीपीएस एक्ट के प्रकरण में पुलिस द्वारा दर्ज अपराध क्रमांक 137/2021 पर एनडीपीएस की धारा 8/15, 25 एवं 29 के तहत प्रकरण में सात को आरोपी बनाते हुए इनमें से 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया जबकि 2 स्थानीय आरोपियों को पुलिस ने फरार घोषित कर इनके विरुद्ध धारा 173(8) जा.फी. के तहत विवेचना जारी रखते हुए चालान क्रमांक 142/2021 दिनाँक 31.10.2021 न्यायालय में पेश किया। लेकिन पुलिस द्वारा उस समय फरार घोषित किए गए सिंगोली निवासी दो आरोपियों को अब तक गिरफ्तार नहीं किया है और थाना प्रभारी द्वारा मामला अभी अंडर इन्वेस्टिगेशन है, अभी एविडेंस जुटाए जा रहे। जैसी बात कहकर इतिश्री किया जा रहा है।