514000 की लागत से काल भैरव मठ के समीप सार्वजनिक परिसर का कायाकल्प

रामपुरा
तहसील मुख्यालय रामपुरा पर स्थित ऐतिहासिक मंदिर श्री काशी विश्वनाथ महादेव मठ मंदिर के समीप सार्वजनिक परिसर पर विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयास से 514000 की लागत से परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है गौरतलब हो कि काशी विश्वनाथ महादेव मंदिर अति प्राचीन होकर रामपुरा नगर के शिव भक्तों के लिए आस्था का केंद्र होने के साथ ही नगर मे निकलने वाली भोलेनाथ की शाही बरात का प्रारंभ स्थल भी है शिवरात्रि एवं सावन माह पर यहां भक्तों का सैलाब उमड़ता है साथ ही उक्त परिसर क्षेत्र के लोगों के लिए सार्वजनिक आयोजन का एक मात्र स्थान है जहां बिना कोई शुल्क दिए उक्त परिसर में लोग मांगलिक एवं सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन करते हैं परंतु बारिश में यहां चारों तरफ कीचड़ एवं गंदगी का अंबार लगा रहता है जिसके चलते 4 महीने उक्त परिसर में कोई भी आयोजन कर पाना संभव नहीं हो पाता था परंतु अब विधायक अनिरुद्ध माधव मारू के प्रयास से काल भैरव मठ स्थित सार्वजनिक परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने का कार्य प्रारंभ हो चुका है जो जल्द ही पूर्ण हो जाएगा उसके बाद काल भैरव मठ परिसर होने वाली अव्यवस्थाओं से आमजन को छुटकारा मिलेगा रामपुरा नगर के सभी धर्म प्रेमी बंधुओं एवं क्षेत्र के लोगों ने उक्त परिसर में पेवर ब्लॉक लगाने के कार्य पर विधायक जी को बहुत-बहुत साधुवाद एवं धन्यवाद ज्ञापित किया है जिनके कारण वर्षों पुरानी समस्या का निराकरण अब संभव हो पाया है