होम

भीम आर्मी ने मनाई काशीराम जयंती

 

  • IMG 20220315 WA0010भीम आर्मी ने मनाई काशीराम जयंती

प्रतापगढ़ आज दलितों पिछड़ों के मसीहा बहुजन महानायक बाबा साहब के मिशन को आगे बढ़ाने वाले मान्यवर कांशीराम जी की जन्म जयंती पर उसे जिला स्तर पर मनाया गया। भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष गोविंद मेघवाल के नेतृत्व में( प्रतापगढ़ में हाउसिंग बोर्ड स्थित सामुदायिक भवन )पर कार्यक्रम रखा गया है जिसमें बाबा साहब को मानने वाले सभी sc st obc अल्पसंख्यक आदि कार्यक्रम में भीम आर्मी की जिला कार्यकारिणी का भी गठन किया गया। एंव उनको नियुक्ति पत्र भी दिया गया ओर अरनोद में अम्बेडकर चौराहे पर बाबा साहब की मूर्ती लगाने के लिए भी विचार विमर्श किया । उसके लिए भी कमेटी बनाई जाएगी कार्यक्रम को अध्यक्षता भीम आर्मी जिलाध्यक्ष गोविंद मेघवाल ने की कार्यक्रम में एडवोकेट कमलाशंकर , dr. गोपाल जयादव पुरषोत्तम बौद्ध ,शांतिलाल , ईश्वर , दिलीप , अनुराग , हितेश ,मुकेश , रामप्रसाद दलोट, भरत दलोट ,विनोद नाथुखेड़ी ,आदि लोग मौजूद थे कार्यक्रम में एडवोकेट ks कमलावा और गोपाल यादव ने मिशन को आगे बड़ाने के लिए पांच पांच हजार रुपए देने की भी बात कही कार्यक्रम के अंत में बाबा साहब अंबेडकर चौराहे पर जा कर प्रतिमा पर फूल हार पहना के कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया। कार्यक्रम स्थल दीनदयाल उपाध्याय सामुदायिक भवन हाउसिंग बोर्ड प्रतापगढ़ में सम्पन्न हुवा।

Related Articles

Back to top button