नीमच

रामपुरा थाना पर आगामी उत्सव के तहत आयोजित हुई शांति समिति की बैठक

रामपुरा थाना पर आगामी उत्सव होली दुलेडी शीतला सप्तमी नवरात्रि रामनवमी अजी उत्सव को देखते हुए अनुविभागीय अधिकारी पवन बारिया तहसीलदार महोदय श्री बीके मकवाना रामपुरा नगर परिषद सीएमओ नरसिंह यादव विद्युत विभाग वी के मंडल एवं थाना प्रभारी गजेंद्र सिंह चौहान की उपस्थिति में रामपुरा थाना पर नगर के गणमान्य नागरिक पत्रकार बंधुओं जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें एसडीएम पवन बारिया द्वारा आगामी उत्सवों को भाईचारे से मना मनाने को लेकर नगर के नागरिकों को समझाइश एवं उत्सव को लेकर अधिकारी कर्मचारियों को दिशा निर्देश दिए गए इस अवसर पर नगर के नागरिकों एवं सभी सामाजिक संगठन के लोगों ने आगामी उत्सव को भाईचारे से एवं सामाजिक समरसता के साथ मनाने पर उपस्थित अधिकारियों को आश्वासन दिया इस अवसर पर जनप्रतिनिधि ने बताया कि रामपुरा नगर हमेशा से कौमी एकता की मिसाल रहा है यहां सभी धर्म के लोग अपने उत्सवों को पारंपरिक तरीके से मनाते हैं रामपुरा नगर में हमेशा अमन चैन बना रहता है इस अवसर पर आदर्श हिंदू सेवा समिति अंजुमन इस्लाम कमेटी होलिका दहन समिति नवरात्रि समिति एवं सभी सामाजिक संगठनों के दायित्व वान पदाधिकारी उपस्थित रहे

Related Articles

Back to top button