जाट क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई चर्चित अतिक्रमणकर्ताओं पर चला प्रशासन का बुलडोजर चार घंटे से अधिक समय तक चली प्रशासनिक कार्यवाही में सोलह हजार स्क्वायर फीट से हटाया अतिक्रमण

*जाट क्षेत्र में प्रशासन की बड़ी कार्रवाई चर्चित अतिक्रमणकर्ताओं पर चला प्रशासन का बुलडोजर*
*चार घंटे से अधिक समय तक चली प्रशासनिक कार्यवाही मे सोलह हजार स्क्वायर फिट से हटाया अतिक्रमण*
ग्राम जाट में पिछले दिनो सैकड़ों ग्रामीणों द्वारा क्षेत्रीय विधायक एवं कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, सांसद सुधीर गुप्ता, जिला कलेक्टर महोदय मयंक अग्रवाल नीमच, एसडीएम महोदय राजेंद्र कुमार सिंह चौहान जावद को ज्ञापन सौंप कर चिन्हित उपद्रवियों के द्वारा शासकीय भूमि पर किये गए अवैध अतिक्रमण को तुरंत हटाए जाने का निवेदन किया गया था। लेकिन तय समय सीमा में अतिक्रमण नहीं हटाने के कारण अतिक्रमणकर्ताओ के हौसले बुलंद हो रहे थे वहीं दूसरी तरफ ग्रामीणों में शासन प्रशासन के खिलाफ भारी आक्रोश का वातावरण बना हुआ था। ग्रामीणों द्वारा अतिक्रमण हटाने के लिए टप्पा तहसील कार्यालय से लेकर एसडीएम जिला कलेक्टर एवं मुख्यमंत्री महोदय तक आवेदन पहुंचा कर मांग की गई जिसके फलस्वरूप आज दोपहर 3:00 बजे तहसीलदार देवेंद्र कच्छावा सिंगोली, नायब तहसीलदार श्रीमती मोनिका जैन, रतनगढ़ थाना प्रभारी आनंदसिंह आजाद रतनगढ़ मय दल बल के ग्राम जाट में पहुंचे ग्राम पंचायत द्वारा प्रशासनिक अमले के साथ बस स्टैंड पर स्थित अवैध गुमटीओ को हटाकर शासकीय भूमि को अतिक्रमण से मुक्त किया गया उक्त कार्यवाही के दौरान कुल 7 गुमटीयो एवं एक पक्का अतिक्रमण हटाया गया उक्त भूमि 16000 स्क्वायर फीट की शासकीय कीमत लगभग 45 लाख रुपैया प्रशासन के द्वारा आंकी गई है। इस दौरान 4 जेसीबी मशीन सहित 15 ट्रैक्टर कार्यवाही के दौरान लगाए गए। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर के.पी.सिंह,डिकैन चौकी प्रभारी निलेश सोलंकी, जाट चौकी प्रभारी कैलाश राठौर, सरपंच प्रतिनिधि अशोक सोनी, सचिव घनश्याम बोहरा, कस्बा पटवारी नरेश सागर,पटवारी विष्णु पाटीदार,पटवारी राहुल शर्मा, पटवारी विनय तिवारी, पटवारी पप्पूसिंह चौहान, पुलिस आरक्षक संदीप जाट,आरक्षक मोहन प्रकाश,आरक्षक ईश्वरसिंह चौहान आरक्षक प्रकाश भाबर,आरक्षक महेंद्रसिंह, आरक्षक दिनेश धाकड़, आरक्षक धर्मेंद्र गेहलोत, आरक्षक मुकेश चौहान सहित,कोटवार व पूरा प्रशासनिक अमला मौजूद रहा।