होम
सोमवार से नई मंडी में शुरू होगी गेहूं की अस्थाई नीलामी

- नीमच। कृषि उपज मंडी नीमच में बंपर आवक के दौरान स्टेशन रोड़ पर लगने वाले ट्राफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए मंडी प्रशासन ने गेहूं की नीलामी अस्थाई तौर पर चंगेरा के समीप नई मंडी में शुरु करने की योजना बनाई थी, जिस पर व्यापारियों की सहमती से निर्णय हो चुका है। मामले में मंडी सचिव सतीश पटेल ने बताया कि मंडी में गेहूं की बंपर आवक के मददेनजर 18 अप्रैल सोमवार से डूंगलावदा-चंगेरा के पास विकसीत हो रही नई मंडी में गेहूं की अस्थाई नीलामी होगी। मंडी सचिव श्री पटेल ने किसानों से कहा कि सोमवार से नई मंडी सुबह 9 बजे से खुली ट्रॉली में गेहूं की नीलामी होगी। किसान नई मंडी में नीलामी के लिए गेहूं लेकर आए |