24 कुंडी महायज्ञ को लेकर संतों का हुआ आगमन

रामपुरा
गायत्री परिवार वेद विस्तार शांतिकुंज हरिद्वार स्वर्ण जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित 24 कुंडीय महायज्ञ को लेकर रामपुरा शक्ति पीठ पर आयोजित होने वाले तीन दिवसीय महायज्ञ को लेकर रामपुरा नगर में आज गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के संतों श्री नमो नारायण जी एवं हरि शंकर जी के साथ संतो का दल का आगमन रामपुरा नगर की पावन धरा पर हुआ इस अवसर पर गायत्री परिवार एवं नगर के धर्म के लोगों ने संतों का मंगल तिलक कर पुष्प हार से स्वागत किया इस अवसर पर गायत्री परिवार रामपुरा के अध्यक्ष अजय दानगड मदनलाल जी मंडवारिया मांगीलाल रायकुवर जितेंद्र जागीरदार विजय शर्मा विनोद माली मुकेश राठौर चंदन देवड़ा सुनील मजावदीया कमलेश कारा राधेश्याम जी काला गोविंद रत्नावत कैलाश सोनी पंकज कामरिया
आयुष श्रीमाल
संजय पोरवाल
प्रवीण मुजावदिया
विनोद रावल
हरीश पोरवाल
रामेश्वर वसीटा
कमलेश राठौर
प्रतीक मंडवारिया धर्म प्रेमी लोग उपस्थित रहे