नीमच

*वार्ड विकास के लिए इस बार बेटी और बहन को परख कर देखो ——श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़*

*भाजपा को विजयी बनाने के लिए क्षेत्र की बेटी जानीबाई धाकड़ को विजयी आशीर्वाद दे ——चुनाव प्रभारी कन्हैयालाल चारण*

सिंगोली:- वार्ड विकास के लिए इस बार बेटी और बहन को परख कर देखो आप लोग हर बार नेताओं को चुनकर क्षेत्र के विकास की डोर उनके हाथों में सोपते आए हैं लेकिन इस बार आपके क्षेत्र की बेटी और बहन पर विश्वास कर क्षेत्र विकास की बागडोर सोप कर देखो मैं आप के विश्वास पर हर वक्त खरा उतरूगी उक्त बातें जिला पंचायत सदस्य पद के लिए भाजपा की अधिकृत उम्मीदवार श्रीमती जानीबाई शंभूलाल धाकड़ ने मंगलवार को देवपुरिया,अरनिया,देहपुर,कातर,नयागांव, बडी,खवाई, अथवा, खेडा, उमेदपुरा, उमर, नईउमर, राणाखेड़ी गांवो में महिला पुरुष मतदाताओं से जनसंपर्क के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि मैं आपके क्षेत्र की बेटी हूं और बेटी बनकर आप लोगों की सेवा करूंगी फैसला आप लोगों के हाथ में हैं कि आपको नेता चुनना है या जनसेवक बेटी इस दौरान श्रीमती धाकड़ के चुनाव अभियान प्रभारी श्री कन्हैया लाल चारण ने मतदाताओं से निवेदन करते हुए कहा कि आप सभी भाजपा को विजय बनाने के लिए क्षेत्र की बेटी श्रीमती जानीबाई धाकड़ को विजयी आशीर्वाद दे आपका भाजपा और उसकी अधिकृत प्रत्याशी के प्रति विश्वास क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने के लिए सार्थक होगा दौरे के दौरान चुनाव अभियान प्रभारी कन्हैयालाल चारण, पूर्व भाजपा मंडल महामंत्री राधेश्याम आडवाणी, सरपंच प्रकाश चंद धाकड़ किशनपुरा, बसंती लाल धाकड़, काकरियातलाई, संतोष धाकड़ पलासिया, सहित भाजपा के कई पदाधिकारी और कार्यकर्तागण जनसंपर्क के दौरान उपस्थित थे

Related Articles

Back to top button