जन समपर्क में मिल रहा श्रीमती सुशीला प्रेमचंद पाटीदार को जीत का आशीर्वाद | पड़े राहुल पाटीदार कि रिपोर्ट….

जावद से 8 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत तुंबा की देव तुल्य जनता का मुझ पर आशीर्वाद रहा तो यह जीत मेरी नहीं आप सभी की होगी मेरा सबसे पहला उद्देश्य ग्राम पंचायत में चहूं और विकास कराना यह मेरी पहली प्राथमिकता रहेगी यह बात ग्राम पंचायत तुंबा सरपंच पद पर उम्मीदवार महिला प्रत्याशी |श्रीमती सुशीला पाटीदार ने अपने ऐतिहासिक जनसंपर्क के दौरान आम जनता को संबोधित करते हुए कहीं सुशीला पाटीदार का सघन जनसंपर्क लगातार जारी है और इनका चुनाव चिन्ह सब्जी की टोकरी आवंटित कि गई है और इनका जनसंपर्क के दौरान मतदाताओं से जीत का आशीर्वाद भरपूर प्राप्त हो रहा है आपको बता दें कि सुशीला पाटीदार के पति प्रेमचंद पाटीदार भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं में से एक है और वह हर ग्रामीण क्षेत्र में समाजसेवी के नाम से जाते है धार्मिक आयोजन से लेकर हर कार्यक्रम में श्री पाटीदार की अहम भूमिका रहती है और वह पूरी लगने और ईमानदारी से इन कार्यों को अंजाम देते हैं इनकी इसी निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए अबकी बार गांव की जनता ने सरपंच पद के लिए इनकी धर्मपतने श्रीमती सुशीला पाटीदार को सरपंच प्रत्याशी के रूप में मैदान में उतारा है और जनता इनको सरपंच के रूप में देखना चाहती है वही जनता के बीच जाके जनता की हर समस्या सुनी कही पानी की समस्या तो कहीं नालियों की रोड़, स्कूल और कहीं गरीब परिवार मैं गांव तुम्बा कीरपुरा आसन दरिया नाथ नवलपुरा मोतीपुरा सुखानंद कासिया अन्य स्थानों पर माला अर्पण सिर पर साफा बांधकर किया स्वागत वहीं जीत का दिया आशीर्वाद