जावद विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकाय चुनाव मे पार्टी अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों के खिलाफ कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई जिला कांग्रेस ने इन बागियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से किया निष्कासित

*जावद विधानसभा क्षेत्र के नगरीय निकाय चुनाव मैं पार्टी अधिकृत उम्मीदवारों के खिलाफ चुनाव लड़ रहे बागियों के खिलाफ कांग्रेस की बड़ी कार्रवाई*
*जिला कांग्रेस ने इन बागियों को 6 वर्ष के लिए पार्टी से किया निष्कासित*
नीमच । जिला कांग्रेस नीमच ने प्रदेश कांग्रेस के निर्देशानुसार जावद विधान सभा की सभी नगर परिषद में कांग्रेस के अधिकृत उम्मीदवारों के विरुद्ध निर्दलीय चुनाव लड़ रहे बागी उम्मीदवारों को पार्टी विरोधी अनुशासनहीनता के विरोध में पार्टी की सदस्यता से 6 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है।
सिंगोली में रफीक कबाड़ी ,अब्दुल सत्तार ,निसार पठान, अकरम ठेकेदार ,मुराद व राहुल जैन
रतनगढ़ मे रुबिना खान ,शाहिदा बी ,
प्रीतम सोलंकी श्री मति पूजा देवी ,
जियाउर्रहमान ,शबाना शाहीर हुसैन व
कचरूलाल भील
सरवानिया महाराज में कन्हैया लाल पाल , व चमन सिंह
नयागांव में कैलाश सुतार , मदन लाल माली ,सुमित धाकड़ भेरूलाल भील,चांदमल मेघवाल, अठाना में मोहन लाल बडोला ललित बाटक्या ,महेश वर्मा , अमृत शर्मा ,नाजिम हुसैन ,दिलबर हुसैन
जावद में मोइनुद्दीन छीपा व सुमन उपरोक्त सभी को पार्टी से निष्कासित किया गया है । नयागांव के जसवंत जाट व जावद के फजले नबी द्वारा पूर्व में पार्टी से इस्तीफा देने से स्वीकार कर लिया गया है।
जिला कांग्रेस की विज्ञप्ति में कांग्रेस जनों से आग्रह किया है कि अधिकृत उम्मीदवारों का ही प्रचार करे बागी उम्मीदवारों का सहयोग करने पर अनुशासनहीनता होगी व तदनुसार कार्यवाही होगी सभी कांग्रेस जन एक जुटता से कांग्रेस उम्मीदवारों को जिताए ।परिषद में कांग्रेस के बोर्ड बनाए ।