होम

मावली से बड़ी सादड़ी के बीच 31 जुलाई से दौड़ेगी ट्रेन पढ़े राहुल पाटीदार कि ख़बर

83 किमी ट्रैक पर 120 की रफ्तार से दौड़ेगी ट्रैन 

पांच वर्ष में बनकर तैयार हुई 420 करोड़ की ब्रॉडगेज लाइन रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी जानकारी नही है मगर रेलमंत्री अश्विनी जी वैष्णव के द्वारा शुभारंभ होने की खबरे आ रही है। इस रेल लाइन में 91 अंडर पास और 6 बड़े स्टेशन है। इस पर 128 पुलिया बनाई गई है। इससे इस मार्ग के वल्लभनगर, कानोड़, खेरोदा, भींडर, बांसी और बड़ी सादड़ी के लोगों को आवागमन में सहायता मिलेगी

Related Articles

Back to top button