नीमच

लसूड़िया इस्मुतरार से संगीता कैलाश तायड़ निर्विरोध उपसरपंच निर्वाचित आराम

रामपुरा तहसील के अतंर्गत आने वाली ग्राम पंचायत लसूड़िया इस्तमुरार में उपसरपंच (अनारक्षित )सीट पर संगीता पति कैलाश चंद तायड़ (अ ज जा) गांव बड़ोदिया बुजुर्ग निर्विरोध उपसरपंच के लिए चुने गए। बता दे कि मंगलवार को मनासा तहसील की 102 ग्राम पंचायतों में उपसरपंच के लिए वार्डों के पंच ने उपसरपंच के लिए अपना मतदान किया। कई पंचायतों में निर्विरोध उपसरपंच चुने गए तो कई मतदाताओं ने उपसरपंच के लिए मतदान किया। ग्राम पंचायत लसूड़िया इस्तमुरार मे उपसरपंच पद अनारक्षित मुक्त के लिए था उसके बावजूद अनुसूचित जन जाति वर्ग की महिला प्रत्याशी संगीता कैलाश तायड़ अपनी लोकप्रियता एवं कार्य कुशलता के दम पर निर्विरोध निर्वाचित हुई है उपसरपंच बनने के बाद संगीता कैलाश तायड़ ने बताया कि गांव वासीयों ने मुझे जो सहयोग एवं विश्वास जताया उस पर मैं खरा उतरने की पुरी कोशिश करूँगी साथ ही गांव के सरपंच के साथ मिलकर गांव में विकास को लेकर हमेशा सजग एवं तैयार रहूंगी

Related Articles

Back to top button