नीमच

समाजसेवी अशोक अरोरा पहुंचे केदारेश्वर , अभिषेक कर लिया आशीर्वाद बडकुंआ सरपंच के मिलन समारोह मे हुए ष्शामिल

रामपुरा
मालवा मेवाड के प्रसिद्व समाज सेवी और मॉ भादवामाता के परम भक्त अशोक अरोरा गंगानगर रामपुरा क्षेत्र के प्रसिद्व और चमत्कारी धार्मिक स्थल केदारेश्वर महादेव पहुचे। जहां पर अरोरा ने भगवान भोलेनाथ का अभिषेक कर आशीर्वाद लिया। समाज सेवी गंगानगर केदारेश्वर मे मनासा क्षेत्र की बडकुआ ग्राम पंचायत के नवनिर्वाचित सरपंच शंकरलाल गुर्जर द्वारा आयोजित मिलन समारोह मे ष्शामिल हुए थे। गंगानगर के पहुचने पर ढोल ढमाको के साथ उनके चाहने वालो ने अगुवानी कर स्वागत किया। बडकुआ सरपंच गुर्जर ने श्री अरोरा का साफा बांधकर स्वागत किया। वही ग्रामीणजनो ने भी अरोरा को फुल माला पहनाकर स्वागत किया। श्री गंगानगर ने केदारेश्वर का विधि विधान के साथ मे पुजा अर्चना कर अभिषेक किया। 

Related Articles

Back to top button