रामपुरा में जलझूलनी एकादशी पर निकला चल समारोह: मनमोहक झांकियां एवं अखाड़ों के हैरतअंगेज करतब देख मंत्रमुग्ध हुए भक्तजन

रामपुरा में जलझूलनी एकादशी पर निकला चल समारोह: मनमोहक झांकियां एवं अखाड़ों के हैरतअंगेज करतब देख मंत्रमुग्ध हुए भक्त
रामपुरा
प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी आदर्श हिंदू सेवा समिति के तत्वधान में जलझूलनी एकादशी पर भव्य चल समारोह का आयोजन जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर नगर के प्रमुख मार्गो से होता हुआ बड़ा तालाब पहुंचा चल समारोह की अगवानी वीर भीमसेनी व्यामशाला के पीछे नगर के राजा भगवान जगदीश एवं बलदाऊ के रथ आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ आकर्षण का केंद्र रहे इस अवसर पर अनेक चल समारोह मार्ग पर स्थाई झांकियां भी आकर्षण का केंद्र रही वही क्षेत्र के विधायक ने रामपुरा पहुचकर भगवान जगदीश को नमन कर अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए एवं अखाड़ा के प्रमुख का साफा बंधवा कर पुष्प हार से सम्मान किया चल समारोह नगर के जगदीश मंदिर से प्रारंभ होकर गणपति चौक छोटा बाजार चुना कोटी सूरज घाट लालबाग शिवाजी चौराहा चामुंडा माता बड़ा बाजार माणक चौक होते हुए बड़ा तालाब पहुंचा जहां भगवान को जल से स्नान करवाकर आरती उतारी गई इस अवसर पर आदर्श हिंदू सेवा समिति द्वारा मनमोहक झांकियां को प्रथम द्वितीय तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया वहीं सभी झांकियां को प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिया गया