नीमच

Big breaking – आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले नाबालिक पर प्रकरण दर्ज

आपत्तिजनक पोस्ट करने वाले नाबालिक पर प्रकरण दर्ज।

नीमच यहां जिले में पहले ही प्रशासन ने 144 धारा लगा रखी है और स्पष्ट आदेश दे रखा है कि कोई भी सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट ना डालें इसी के चलते बघाना में एक नाबालिग युवक के ऊपर पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है उक्त नाबालिग युवक ने आपत्तिजनक पोस्ट सेंड कर दी थी इस पर ग्रुप के एडमिन को तलब किया था जिसके अनुसार एडमिन शौकीन पिता अलाउद्दीन निवासी बघाना को पूछताछ करने पर बताया कि विवादित पोस्ट बघाना क्षेत्र के नाबालिक ने की है जिस पर पुलिस ने एडमिन की शिकायत पर अपचारी के खिलाफ 188 में प्रकरण दर्ज किया है पुलिस ने संबंधित बाल अपचारी को राउंडअप कर लिया है जिससे पूछताछ जारी है

Related Articles

Back to top button