CM राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती होगी; सह-अकादमिक पद भरे जाएंगे

मध्यप्रदेश में सीएम राइज स्कूलों में अतिथि शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। शैक्षणिक सत्र 2022-23 के लिए सीएम राइज स्कूलों में सह-अकादमिक पदों रिक्त पद के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों की व्यवस्था की जाएगी। सह-अकादमिक पदों के रिक्त पदों के विरूद्ध अतिथि शिक्षकों के पद इस तरह भरे जाएंगे। कुल 10 तरह के पदों को भरा जाएंगे।
• जिन विद्यालयों में चयन परीक्षा के माध्यम से सह-अकादमिक पदों की पूर्ति हो चुकी हैं, उन पदों के विरुद्ध अतिथि शिक्षकों को आमंत्रित नहीं किया जाए।
• सह – अकादमिक पदों के लिए प्रशिक्षण संबंधी योग्यता (डीएड/बीएड) की आवश्यकता नहीं हैं। अतः सह-अकादमिक पद के पैनल को बनाते समय डीएड/ बीएड के अतिरिक्त अंक को विद्यालय द्वारा तैयार किए जा रहे पैनल की मेरिट सूची में नहीं जोड़ा जाए। एमपीएसईडीसी द्वारा स्कोर कार्ड में आवश्यक संशोधन किया जा रहा हैं।
इन पदों पर होगी भर्ती
• कम्प्यूटर शिक्षक
• संगीत शिक्षक (गायन)
• पूर्व प्राथमिक शिक्षक
• संगीत शिक्षक (वादन)
• फाइन आर्ट शिक्षक
• नृत्य शिक्षक
• कॅरियर काउंसलर
• लाइब्रेरियन
• मनोवैज्ञानिक
• खेलकूद शिक्षक
9 नवंबर तक भरे जाएंगे
विद्यालयों के द्वारा अवगत कराया गया है, कि सह-अकादमिक विषय के रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षक आमंत्रण संबंधी कार्यवाही पूर्ण नहीं जा सकी है। ऐसे विद्यालय 9 नवंबर 2022 तक SMDC की बैठक कर अतिथि शिक्षक आमंत्रण संबंधी कार्यवाही पूर्ण करें।