नीमच

Omg किराने की दुकान की आड़ में चल रहा जुए सट्टे का कारोबार

 

  1. नीमच शहर के मूलचंद मार्ग पर एक किराने की दुकान पर खुलेआम चल रहा है आईपीएल सट्टे का कारोबार कल तक साइकिल चलाने वाला आज लग्जरी कार में घूम रहा है,!किराने की दुकान की आड़ में अवैध सट्टे का कारोबार को अंजाम दे रहे हैं! हिसाब डायरी से लेकर लैपटॉप मोबाइल के दरिया लिखा जाता है आईपीएल सट्टे का कारोबार किराने की दुकान से शुरू होता है खाईवाली का खेल चारों तरफ अपने गुर्गों को बिठा रखे हैं और उनसे खाई वाली करवाते हैं! कई लोग सट्टे के लालच में आकर बर्बाद हो जाते हैं और अपनी जान भी गंवा देते हैं!

पूर्व में कैंट पुलिस ने मऊ रोड पर एक कार में दबिश दी थी जहां पर आईपीएल सट्टे का कारोबार पकड़ा था परंतु नीमच के मूल चंद मार्ग पर सबसे बड़ा सट्टे का कारोबार चल रहा है पुलिस का नहीं है इस और ध्यान

नीमच पुलिस छोटे-मोटे आईपीएल पकड़ती है परंतु बड़ा आईपीएल तो किराने की दुकान वाला लेकर बैठा है अगर पुलिस प्रशासन निष्पक्ष जांच करें तो बड़ा खुलासा हो सकता है

आखिर क्यों है मध्यप्रदेश के नीमच में मामा का बुलडोजर शांत एक तरफ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अभियान चला रहे हैं कि सट्टा जुआ भूमाफिया सूदखोरों को बख्शा नहीं जाएगा दुकान सहित मकान भी छीन लिया जाएगा आखिर क्यों है मामा का बुलडोजर शांत कब चलेगा नीमच जिले में आईपीएल सट्टे के कारोबार करने वालों पर कब चलेगा मामा का बुलडोजर

Related Articles

Back to top button