नीमच

UEGS सालरापाडा में विदाई समारोह एवं पुरस्कार वितरण संपन्न

*UEGS सालरापाड़ा मे विदाई समारोह एवं पुरुस्कार वितरण संपन्न*

रतलाम।
जिले के चंद्रगढ़ संकुल अंतर्गत शासकीय शाला सालरापाड़ा मे आज कक्षा 5 वी के बच्चों का विदाई समारोह एवं पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंद्रगढ़ संकुल अंतर्गत शासकीय शाला सालरापाड़ा मे कक्षा 5वी के छात्र छात्राओं को पास होने के बाद विद्यालय से निकल अगली कक्षा में जाने के लिये शुभकामना स्वरुप विदाई समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती को दीप प्रज्वलित कर की गईं। सत्र मे सर्वाधिक उपस्थिति वाले छात्र छात्राओं को प्रमाण पत्र और पुरुस्कार वितरित किये गए एवं कक्षा 5 वी के छात्रों का तिलक लगा कर विदाई दी गईं।
प्रधानाचार्य श्रीमति शकुंतला मेहर ने बताया की इस वर्ष कक्षा 5 वी की परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जा रही है कॉपिया भी अन्य ब्लॉक मे चेक होंगी। बच्चों को परीक्षा संबंधित आवश्यक निर्देश दिये गए छात्र/छात्राएँ परीक्षा मे अच्छे अंक प्राप्त कर अपने उज्ज्वल भविष्य का निर्माण करे।

Related Articles

Back to top button