नीमच

Video: महाष्टमी पर भादवामाता जी के दर्शन करने परिवार संग पहुंचे विधायक परिहार, हवन में दी आहुति

 

नीमच। कोरोना काल की बंदिश के बाद नीमच स्थित आरोग्य तीर्थ महामाया भादवामाता में हजारों की संख्या में लोग पैदल एवं अन्य साधनों से अपनी अपनी मुरादें लेकर पहुचें, नीमच के क्षेत्रीय विधायक दिलीप सिंह परिहार भी स- परिवार माँ के दरबार में पहुचें ओर समिति द्वारा किये जाने वाले हवन में आहुति दें सर्व कल्याण हेतु पार्थना की।
जगह जगह कार्यकर्ताओ द्वारा लगाई गई स्टॉल जंहा मां के भक्तों के लिए फलाहारी, रबड़ी , खिचड़ी, चाय आदि की निः शुल्क व्यवस्था की गई थी। श्री परिहार ने यंहा पहुँच कार्यकर्ताओ के उत्साह बढ़ाया एवं नवरात्रि की शुभकामना दी।
भादवा माता मास्टर प्लान का किया अवलोकन –
विधायक श्री परिहार द्वारा भादवा माता में लागू किए जा रहे मास्टर प्लान का एसडीएम ममता खेड़े के साथ अवलोकन किया ज्ञात हो कि इस मास्टर प्लान के लागू होने के बाद भादवा माता की दिशा एवं दशा पूरी तरह बदल जाएगी जिसमें शासन के साथ साथ नीमच के आम जनों का भी सहयोग रहेगा जिसके माध्यम से या मास्टर प्लान लागू होगा।

विधायक परिहार ने सपत्नी दी हवन में आहुति-
विधायक श्री परिहार द्वारा महामाया भादवा माता के गर्भ गृह में पहुंच दर्शन कर मां का आशीर्वाद लिया एवं क्षेत्रवासियों की सुख समृद्धि हेतु कामना की तत्पश्चात प्रति वर्ष होने वाले हवन यज्ञ के ज्वाला में सपत्नीक आहुति दे माँ से मानवमात्र को सर्व रोगो से दूर रखने की पार्थना की।

Related Articles

Back to top button