Home

(PDF फॉर्म Download) EWS Certificate Kaise Banwaye | EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाये (2022) Best

(PDF फॉर्म Download) EWS Certificate Kaise Banwaye | EWS सर्टिफिकेट कैसे बनवाये (2022) Best

EWS Certificate, EWS Certificate Kaise Banwaye, ews kaise banwaye, ews certificate banwane ke liye document, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है, ews certificate in hindi, e w s certificate kaise banta hai, How to make ews certificate, 

Friends, in today’s post, I will give you EWS Certificate (Economically Weaker Section Certificate) which is a very successful and good rule implemented by the Prime Minister of India, Narendra Modi.

Whose maximum benefit will be mainly given to the people of the general category, so friends, what is that rule, and how can we take advantage of it.

You will get 100% complete information about this in this post, so just read this article till the last.

दोस्तों आज के इस पोस्ट में मैं आपको EWS Certificate (Economically Weaker Section Certificate) जो भारत के प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी द्वारा एक बहुत ही सफल और अच्छी नियमलागु की है |

जिसका सबसे ज्यादा लाभ मुख्यतः सामान्य वर्ग (General Category) जाति के लोगो को मिलेगा, तो दोस्तों वह नियम क्या है, और उसका लाभ कैसे ले सकते हैं |

इसकी सम्पूर्ण जानकारी 100% इस पोस्ट में आपको मिलेगी तो बस आप इस आर्टिकल को लास्ट तक जरुर पढ़ें |

ध्यान दें – अगर आप EWS Certificate Kaise Banwaye से जुडी किसी विशेष प्रश्न को ढूंड रहें हैं,
तो निचे तेज पढ़ें लिंक को देख सकते हैं |

तो चलिए जान लेते हैं-

What is EWS certificate? | EWS सर्टिफिकेट क्या है जानें- 

  1. इडब्लूएस सर्टिफिकेट एक प्रकार का आरक्षण प्रदान कराने के उद्देश्य से बनाया जाता हैं, जी हाँ दोस्तों जानकारी के लिए बता दूँ यह प्रमाण पत्र जो सामान्य वर्ग का गरीब परिवार आर्थिक रूप से जो जूझ रहा हैं उस कमजोर वर्ग  के परिवार को आरक्षण प्रदान करना हैं |
  2. इस योजना के तहत सामान्य वर्ग को 10% आरक्षण प्रदान करने का प्रावधान मोदी सरकार ने बनाया है, ताकि उन सारे गरीब परिवार जो सामान्य वर्ग से हैं उनको भी सरकारी योजनाओं का लाभ दीया जा सकें |

EWS Certificate Kaise Banaye का उद्देश क्या है जानें-

दोस्तों जैसे की आप जानते हैं हमारे देश में भिन्न जाति के लोग रहते हैं जो निम्नलिखित हैं-

  1. SC Category
  2. ST Category
  3. OBC Category
  4. General Category
  5. Minority Category

इनमें सिर्फ General Category को छोड़ कर हर साल सभी जाति के लोगो को आरक्षण मिलने का एक प्रावधान हैं, और परन्तु देखा जाये तो आज देश के बहुत से ऐसे गरीब परिवार हैं |

जो सामान्य वर्ग  जाति में जन्में हैं, परन्तु गरीब होकर भी सरकार द्वारा जो योजन्यें गरीबो के लिए लाया जाता हैं, उसका लाभ नही ले पाते क्यों ? क्युकी वह General Cast में पैदा हुए हैं |

तो दोस्तों सरकार इसी भेद भाव की भावना को समाप्त करने और साथ ही देश के गरीबो को सरकार द्वारा दी जाने वाली शुविधन मिल सके फिर चाहे वह सामान्य जाति का ही क्यों ना हो, का नियम बनायीं है |

जो एक Certificate के रूप में काम करती हैं परन्तु इसमें भी कुछ नियम सामान्य जाति के लोगो के फोलो कराने होंगे |

EWS Certificate Rules | नियम क्या हैं-

इस योजना के अन्तर्गर जो नियम हैं वह निम्नलिखित हैं –

  1. SC ST OBC और Minority जाति के लोगो की तहर ही अब General Category के
    गरीब परिवार भी आरक्षण का लाभ ले सकेंगे |
  2. इस योजना के तहत सिर्फ वही सामान्य वर्ग का गरीब परिवार लाभ ले सकेगा जो यह
    साबित कर सके की वह सच में गरीब हैं |
  3. इसमें सामान्य वर्ग जाति को अपने आधार या राशन कार्ड को प्रफ की तरह दिखाना होगा,
    ताकि यह साबित हो सके आप गरीब हैं |
  4. यह सर्टिफिकेट उन गरीब परिवार को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय 800000 या
    आठ लाख से कम हों |
  5. इस आरक्षण कोटे में आपके आय का सभी श्रोत को जोड़ा जायेगा जैसे खेती, नौकरी,
    घर का किराया आदि |
  6. एक परिवार की वार्षिक आय इसके लिए गणना के रूप में काम करेगी जैसे – इस नियम
    में आपके परिवार में जितने भी लोग हैं उनकी आय को भी गणना किया जायेगा जो
    निम्नलिखित हैं-

    • अपनी खुद की आय या अपने माता पिता की आय।
    • आपकी आय या पति/पत्नी की आय।
    • आपके घर का किराया या अविवाहित बच्चे की आय।

    अफीम पट्टा लिस्ट 2021-22

EWS Certificate Benefits In Education | EWS Certificate के फायदें-

इस सर्टिफिकेट के निम्नलिखित लाभ हैं –

  1. अब एक सामान्य जिन भी सरकारी योजना में लाभ लेने रोका जाता था, उनका इस लाभ सर्टिफिकेट सकेंमाध्यम से सकेंगे |
  2. इस सर्टिफिकेट के वजह से अब आपको सरकारी नौकरियों में जो आरक्षण नहीं मिल पता था, वह अब 10% मिलने के नियम हैं |
  3. अब जो भी सामान्य वर्ग का गरीब परिवार सरकार से आरक्षण की इक्चा रखता है, उसको आरक्षण दिया जायेगा परन्तु उसको यह EWS Certificate बनवाना होगा |

EWS Certificate how to apply online फॉर्म 

EWS Certificate, EWS Certificate Kaise Banwaye, ews kaise banwaye, ews certificate banwane ke liye document, ईडब्ल्यूएस सर्टिफिकेट कैसे बनता है, ews certificate in hindi, e w s certificate kaise banta hai, How to make ews certificate, 

EWS Certificate Banane Ke Liye Document | इडब्लूएस सर्टिफिकेट बनवाने के लिए डोक्युमेंट-

Ews banane ke liye document के लिए जो दस्तावेजों की जरुरत पड़ेगी, वह निम्नलिखित हैं –

  1. आवेदक का आधार कार्ड
  2. आवेदक का पैन कार्ड
  3. आवेदक का बैंक कथन
  4. आवेदक का आय प्रमाण पत्र
  5. आवेदक का बीपीएल राशन कार्ड
  6. आवेदक का स्व-घोषित प्रमाण पत्र

EWS Certificate Kaise Banwaye | ऑफलाइन माध्यम से ews certificate kaha banta hai-

दोस्तों अगर आप इस सर्टिफिकेट को ऑफलाइन माध्यम से बनवाना चाहते हैं, तो उसकी प्रक्रिया भी आशान हैं जो निम्नलिखित हैं-

इसके लिए आपको अपने सहर के जिला मजिस्ट्रेट/अपर जिला मजिस्ट्रे /कलेक्टर/अतिरिक्त उपायुक्त/तहसीलदार/उप-विभागीय अधिकारी ( नजदीकी अधिकारी ऑफिस जाना होगा |

और वह आपको आवेदन करनेका फॉर्म निशुल्क मिल जायेगा उसको ध्यानपूर्वक भरें और फिर अपने जरुरी दस्तावेज उसके साथ जोड़ का जमा कर दे |

ध्यान दें- इडब्लूएस सर्टिफिकेट फॉर्म के बिना आप अपना इडब्लूएस सर्टिफिकेट
नही 
बनवा सकते है ,तो कृपया जरुर उस फॉर्म को भरें |

Can I apply EWS certificate online | ऑनलाइन माध्यम-

दोस्तों अगर आपको ऑनलाइन माध्यम से ews certificate kaise banta hai तो उसकी क्रिया मैंने आपको स्टेप बाई स्टेप बताया है | उसके लिए आपको निचे मैंने कुछ ऐसे राज्य जिनका ऑनलाइन EWS certificate बनवाने की प्रक्रिया शुरू होगयी हैं उसकी लिस्ट दिया है |

इसमें आप अपने राज्य का नाम के आगे क्लिक करें लिंक को खोने और अपने राज्य की इडब्लूएस सर्टिफिकेट क्या है, और कैसे बनवाए, स्टेप बाई स्टेप प्रक्रिया जानें |

ध्यान दें- यदि इस लिस्ट में आपके राज्य का नाम नही है तो परेशान ना हो उसके लिए आप को मैंने ऊपर ऑफलाइन माध्यम से बनवाने का तरीका बताया है उसको जरुर पढ़ें और प्रकिया को फोलो करते हुए आप अपने राज्य का  इडब्लूएस सर्टिफिकेट
आशानी से बनवा सकते हैं |

Is EWS certificate valid all over India?

State Name (राज्य का नाम हिंदी में) इसे भी पढ़े (क्लिक करें)
Assam (असम) क्लिक करें
Bihar (बिहार) क्लिक करें
Chhattisgarh (छत्तीसगढ़) क्लिक करें
Gujarat (गुजरात) क्लिक करें
Haryana (हरियाणा) क्लिक करें
Madhya Pradesh (मध्य प्रदेश) क्लिक करें
Maharashtra (महाराष्ट्र) क्लिक करें
Punjab (पंजाब) क्लिक करें
Rajasthan (राजस्थान) क्लिक करें
Tamil Nadu (तमिलनाडु) क्लिक करें
Uttar Pradesh (उत्तर प्रदेश) क्लिक करें
West Bengal (पश्चिम बंगाल) क्लिक करें

EWS Certificate Application Form | pdf डाउनलोड करें –

दोस्तों मैंने इन्टरनेट पर बहुत ढूंडने के बड इस पीडीऍफ़ फॉर्म को निकला और आशा करता हू, की आपको यह फॉर्म उपयोगी हो निचे मैंने लिंक दिया है डाउनलोड करें |

EWS Certificate Kaise Banaye (पीडीऍफ़ फॉर्म) डाउनलोड करें 

ओफिसिअल वेबसाइट पीडीऍफ़ नियम-

यह ओफिसिअल वेबसाइट का पीडीऍफ़ नियम है जिसको आपको जरुर पढ़ना चाहिए मैंने लिंक निचे दिया है उसको भी जरुर पढ़ें |

ओफिसिअल वेबसाइट का पीडीऍफ़ नियम  डाउनलोड करें 

EWS Certificate Full Form- 

दोस्तों हम्मे से बहुत से लोग है जो EWS का  फुल फॉर्म जानना चाहते हैं | और ढूंडते हैं, जो वह रहा-

EWS –  Economically Weaker Section हैं |

QnA Related EWS Certificate | महत्वपूर्ण सवाल-

  • How to get EWS certificate | इडब्लूएस सर्टिफिकेट कैसे पाए?

उत्तर- दोस्तों आपको इसके लिए आवेदन करना होगा और इसकी ऑनलाइन/ऑफलाइन दोनों प्रिक्रिया उपलब्ध है,

आपको जो अच्छा ले उसके द्वारा आप आवेदन कर सकते है, और अपना इडब्लूएस सर्टिफिकेट पा सकते हैं |

  • In which states is EWS certificate applicable | किस राज्य में इडब्लूएस सर्टिफिकेट लागु हैं?

उत्तर- दोस्तों इडब्लूएस सर्टिफिकेट देश के बहुत से विभिन् राज्यों में लागु कर दिया हैं, जिनका लिस्ट मैंने आपको ऊपर दिया हैं उसके देखे |

  • Who can issue EWS certificate | कौन इडब्लूएस सर्टिफिकेट को बनवा सकता हैं?

उत्तर- इसका जवाब निम्नलिखित हैं –

  1. आपको एक ‘सामान्य’ उम्मीदवार होना चाहिए (एससी, एसटी या ओबीसी के लिए आरक्षण के अंतर्गत नहीं)।
  2. आपके परिवार की कुल वार्षिक आय रु। से कम होनी चाहिए। 8 लाख। इसमें कृषि, वेतन, व्यवसाय आदि सभी स्रोतों से आय शामिल है। परीक्षा के लिए अपने आवेदन करने से पहले वित्तीय वर्ष के लिए।
  3. आपके परिवार के पास 5 एकड़ या उससे अधिक आकार की कृषि भूमि नहीं होनी चाहिए।
  4. आपके परिवार के पास 1000 वर्ग फुट या उससे अधिक क्षेत्रफल का आवासीय फ्लैट नहीं होना चाहिए।
  5. आपके परिवार के पास 100 वर्ग गज या उससे अधिक क्षेत्रफल का आवासीय भूखंड (अधिसूचित नगरपालिकाओं में) नहीं होना चाहिए।
  6. आपके परिवार के पास 200 वर्ग गज या उससे अधिक क्षेत्र का आवासीय भूखंड (अधिसूचित नगरपालिकाओं के अलावा) नहीं होना चाहिए।
  • Ews certificate kitne din me banta hai?

उत्तर- लगभग 15-20 दिन के अंदर बन कर आजाता हैं  |

  • Is govt employee eligible for EWS | क्या ईडब्ल्यूएस के लिए सरकार पात्र है?

उत्तर-  ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र प्राप्त करने की पात्रता न केवल वार्षिक पारिवारिक आय पर आधारित है, बल्कि आयोजित संपत्ति पर भी आधारित है |

केंद्र सरकार के स्वामित्व वाले कॉलेजों में प्रवेश और केंद्र सरकार द्वारा प्रस्तावित नौकरियों के लिए केंद्र सरकार द्वारा आय सीमा निर्धारित की गई है।

  • How to apply for EWS certificate | इडब्लूएस सर्टिफिकेट का आवेदन कैसे करें?

उत्तर-  दोस्तों मैंन आपको इसी पोस्ट में राज्य के हिसाब से लिंक दिया उसके द्वारा आप पोस्ट को पढ़ कर अपना इडब्लूएस सर्टिफिकेट आशानी से बनवा सकते हैं |

E W S Certificate Kaise Banta Hai की तरह अन्य महत्वपूर्ण लिंक-

दोस्तों मैंने आपके लिए कुछ जरुरी लिंक दिए है अगर आपके काम का लगे तो जरुर पढ़ें –

click-here

What is EWS certificate? , Know what is EWS certificate-

EWS certificate is made for the purpose of providing a kind of reservation, yes friends, for information, let me tell you this certificate which is to provide reservation to the poor family of the general category who are financially struggling.

Under this scheme, the Modi government has made a provision to provide 10% reservation to the general category, so that all those poor families who are from the general category can also be given the benefits of government schemes.

Note: आप जिस भी राज्य से है वहां के इस योजना से जुडी हेल्प्लिने न पर एक बार बात करके जानकारी का पता लगाएं क्युकी ऐसे कोई नई अपडेट आते है आपके समशया से जुडी तो इस पोर्टल पर आपको अपडेट की जायेगी |

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Check Also
Close
Back to top button